अमृत उपयोजना के अन्तर्गत रुद्रपुर कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन, कई अति महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुआ गहन मंथन।
रफी खान / संपादक
उद्यम सिंह नगर। उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर की अध्यक्षता में अमृत उपयोजना के अन्तर्गत तैयार की जा रही रूद्रपुर एवं काशीपुर महायोजना-2041 की बैठक जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर कार्यालय में भौतिक रूप से सम्पन्न हुई।
इस दौरान महायोजना प्रारूप के प्रस्तुतीकरण के साथ भू-उपयोग आदि के सम्बंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया, जहां मुख्य रूप से जय किशन, उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर, पंकज कुमार उपाध्याय, सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर, शशि मोहन श्रीवास्तव, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, देहरादून, कैलाश डंगवाल, सहायक अभियन्ता (मुख्यालय) जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर, रघुवीर लाल भारती, अवर अभियन्ता, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, हल्द्वानी, हेमन्त सिंह रावत, अवर अभियन्ता, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर, हरजीत सिंह, प्रतिनिधि मै0 टेक मेक इन्टरनेशनल प्रा0 लि0 मेरठ, शिवम, प्रतिनिधि मै0 टेक मेक इन्टरनेशनल प्रा0 लि0 मेरठ उपस्थित रहे।
बैठक में उपरोक्त अधिकारियों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें निम्न निर्णय लिया गया:-
1. रूद्रपुर एवं काशीपुर महायोजना-2041 (प्रारूप) के सम्बंध में आपत्ति एवं सुझाव वर्ष 2023 में आमंत्रित किये गये थे तथा उसके उपरान्त जन प्रतिनिधियों एवं प्राधिकरण स्तर से कमियों/त्रुटियों के निराकरण हेतु नगर नियोजन विभाग को पत्राचार किया जा चुका है। अतः प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष परिचालन के माध्यम से आपत्ति एवं सुझाव हेतु पुनः आमंत्रित करने हेतु जन-सामान्य से एक माह का अतिरिक्त समय दिये जाने के सम्बंध में कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
2. रूद्रपुर एवं काशीपुर महायोजना-2041 (प्रारूप) में विचलन का स्थलीय परीक्षण प्राधिकरण, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग एवं सम्बंधित कन्सलटेन्ट की टीम द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर जाकर किया जायेगा।
3. निर्माणाधीन रिंग रोड रूद्रपुर एवं काशीपुर के आस-पास विकास की सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए रिंग रोड के दोनो ओर भू-उपयोग के प्रस्तावों के सम्बंध में परीक्षण किया जायेगा।
4. उपरोक्त महायोजनाएॅ के प्रारूप तैयार किये गये अत्यधिक समय व्यतीत हो गया है। उक्त अवधि में क्षेत्र में हुए विकास को दृष्टिगत रखते हुए कतिपय प्रस्तावों का पुनः परीक्षण आवश्यक होगा।
उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग देहरादून द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद ऊधमसिंह नगर के 13 नगरों की महायोजना का कार्य ईज आफ डूईंग बिज़नेस के अन्तर्गत वर्तमान में गतिमान है। उक्त महायोजनाओं की स्टेकहोल्डर मीटिंग करायी जानी है। अतः इस सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय से अनुमति प्राप्त कर बैठक की कार्यवाही शीघ्र की जानी है। इस हेतु अग्रेत्तर कार्यवाही शीघ्र किये जाने का निर्णय लिया गया।