रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर, जब किसी सितारे का दिल जंगल की शांति और हरियाली में रम जाए तो समझिए कि प्रकृति ने फिर एक दिल जीत लिया। मशहूर एक्टर एड्डी जैन इन दिनों उत्तराखंड के विश्वविख्यात जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की वादियों में सुकून के पल बिता रहे हैं। ‘स्प्रिट विला’ और ‘रुडीज’ जैसी चर्चित वेब सीरीज़ में नजर आ चुके एड्डी जैन, अब कैमरे से दूर जंगल के रोमांच और प्राकृतिक जैवविविधता में डूबे नजर आए। सोमवार को उन्होंने अपने दोस्तों संग सितावनी पर्यटन जोन में जंगल सफारी का भरपूर आनंद लिया, जहां हर मोड़ पर जंगल ने उन्हें चौंकाया और चुपचाप मोह लिया। एड्डी जैन ने कहा “मैं बहुत समय से कॉर्बेट नेशनल पार्क आने की योजना बना रहा था और अब जब आया हूं, तो कह सकता हूं कि इससे खूबसूरत अनुभव कोई हो ही नहीं सकता। यहां की जैवविविधता, शांत वातावरण और वन्यजीवों की मौजूदगी ने मेरा दिल जीत लिया है। इस सफर में खास बात रही कि एड्डी ने सफारी पर उन्हें ले जाने वाले स्थानीय जिप्सी कारोबारी नमित अग्रवाल की तारीफों के पुल बांध दिए। “नमित जंगल की हर बारीकी से वाकिफ हैं, उनकी गाइडिंग ने सफारी को वाकई यादगार बना दिया,” उन्होंने कहा। एड्डी ने अपने प्रशंसकों से भी अपील की कि एक बार ज़रूर कॉर्बेट नेशनल पार्क आएं और प्रकृति की गोद में सुकून के कुछ पल बिताएं। उन्होंने खासतौर पर सितावनी जोन को लैंडस्केप, जैवविविधता और शांति के लिहाज़ से बेहद खास बताया। प्रकृति प्रेमी की तरह बातें करते एड्डी का नया अंदाज़ देखने लायक था। उन्होंने कहा “अगर हमें पर्यावरण बचाना है तो पहले उससे जुड़ना होगा, और कॉर्बेट जैसे जंगल हमें वही जुड़ाव देते हैं।” एड्डी जैन की यह यात्रा न सिर्फ स्थानीय टूरिज्म को बढ़ावा दे रही है, बल्कि यह भी बता रही है कि आज की युवा पीढ़ी सेल्फी और सोशल मीडिया से ऊपर उठकर प्रकृति से जुड़ने का रास्ता अपना रही है। कुल मिलाकर, कॉर्बेट में एड्डी की मौजूदगी ने एक साफ संदेश दिया सितारे चाहे बड़े हों या आम लोग, जंगल की शांति हर किसी को खींच ही लेती है।