भारत पाक युद्ध के दौरान हुए सीजफायर पर बीजेपी नेताओं का बड़ा बयान सामने आया है। काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा समेत भाजपा नेता खिलेंद्र चौधरी ने कहां कि पाकिस्तान के किसी भी नापाक मंसूबे को विशाल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा नहीं होने देंगे।
रफ़ी खान/संपादकOplus_131072
आज क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने रामनगर रोड स्थित अपने कॉरपोरेट ऑफिस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहां की ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के लिए वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि पहलगांव में जिस तरीके से निर्दोष लोगो की आतंकवादियों ने हत्याएं की है इसका करारा जवाब पाकिस्तान को दिया गया है । उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का कोई मजहब नहीं होता, वह सिर्फ देश के अंदर आतंकवाद फैलाना चाहते हैं, जो उनका मंसूबा था उसको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करारा जवाब देकर देश की जनता को भय मुक्त किया है । उन्होंने कहा कि आतंकवादियों का जो मिशन है उसको किसी भी कीमत पर पूरा नही होने दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि सीस फायर हो चुका है और अभी भी पाकिस्तान की ओर से हमले लगातार जारी है।
Oplus_131072
यहां हम आपको बता दे की बीती शाम युद्ध विराम हो गया है लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान अभी भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जिसके जवाब में भारतीय सेना के जवान हर स्थिति से निपटने को तैयार है।
इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने पत्रकारों रूबरू होते हुए कहां की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चल रही सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो पाकिस्तान को पहलगाम घटना को लेकर करारा जवाब दिया है उससे देश की जनता सुरक्षित महसूस कर रही और भारत के जवाब से पाकिस्तान के हौसले पस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरीके की हरकत हिंदुस्तान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा फिलहाल सीसफायर हो चुका है आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं । यहां उन्होंने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान दोबारा से इस तरीके की हरकत करता पाया जाता है तो उसको मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा ।