कहते हैं इश्क इंसान से जो कुछ भी करा ले वह कम ही कम है अभी अलीगढ़ में सांस और दामाद के इश्क के चर्चा की तपिश कुछ कम न हुई थी के एक होने वाले समधी और समधन का इश्क ऐसा रंग लाया कि दोनों और से इकठ्ठा हुए परिजनों में जमकर जूते लात चले।
दरअसल इस मर्तवा इश्क का मामला बिहार प्रदेश का है जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा गांव के रहने वाले दयाशंकर राम अपनी पुत्री की शादी डालमिया नगर थाना क्षेत्र के न्यू डिलियां निवासी धर्मशिला देवी के पुत्र के साथ तय किए थे, अभी बारात आने और डोली सजने के दिन आए भी नहीं थे कि इसी बीच लड़की के पिता दयाशंकर सिंह और लड़के की मां धर्मशिला देवी के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी, देखते ही देखते बातचीत प्यार में इतना परवान चढ़ गई कि दोनों ने साथ जीने मरने की ठान कोर्ट में शादी करने का फैसला कर लिया और फिर बीते मंगलवार को कोर्ट में शादी करने के लिए पहुंच गए।
लेकिन इससे पहले के दोनों अपने सपनों को साकार कर पाते किसी ने दोनों की शादी की सूचना दयाशंकर राम के परिजन और धर्मशिला देवी के पति सुनील राम को दे दी जिसके बाद दोनों के परिजन रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गए और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है इस दौरान दोनों शादी करने पर अड़े हुए थे जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया फिर देखते ही देखते रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर दोनों और के परिजनों में इश्क का मैदान ऐसा सजाया गया कि मौके पर पहुंचे दोनों पक्ष के परिजनों ने आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक दूसरे पर चप्पल जूते की बौछार कर दी. बीच सड़क पर हो रहे इस ड्रामे को पास में मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा लेकिन फिर भी दोनों और से जूते चप्पल चलते रहे जहां लगभग एक घंटे तक बीच सड़क पर चले इस हाईवोल्टेज ड्रामा में दयाशंकर राम की चप्पलों से जमकर पिटाई हुई। फिलहाल इस इश्किया ड्रामे का अंत दोनों और से इस सहमति से शांत हुआ के पंचायत में इसका हल निकाला जाएगा और पंच फैसला सुनाएंगे।