Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडअवैध कॉलोनी पर प्राधिकरण की बुल्डोजर कार्यवाही से हड़कंप

अवैध कॉलोनी पर प्राधिकरण की बुल्डोजर कार्यवाही से हड़कंप

बिना मानक काटी जा रही एक अवैध कॉलोनी पर प्राधिकरण द्वारा बुल्डोजर कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। प्राधिकरण ने प्रशासनिक अफसरों और पुलिस बल की मौजूदगी में कॉलोनी में सभी प्लॉट्स और बनाए गए रास्तों को ध्वस्त कर दिया है। जिसके बाद कॉलोनाइजर के साथ साथ खरीदारों में हड़कंप मच गया।

रफी खान / संपादक

दरअसल आपको बता दें आज प्राधिकरण की हल्द्वानी स्थित एक अवैध कॉलोनी में जेसीबी जमकर गर्जी जहां
हल्द्वानी गौलापार के देवला तल्ला पजाया क्षेत्र में अवैध रूप से काटी गई प्लाटिंग पर विकास प्राधिकरण ने सख्त रवैया अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी और प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के नेतृत्व में जेसीबी से करीब डेढ़ सौ अवैध प्लॉट ध्वस्त किए गए है। बताया जा रहा है कि उक्त कॉलोनी में अधिकतर एक समुदाय विशेष द्वारा प्लॉट्स खरीदे गए थे जहां प्रशासन की इस बुलडोजर कार्यवाही के पश्चात खरीदार खुद को ठगा सा महसूस कर अपनी रकम डूबने से दुखी बने हुए हैं।

Oplus_131072

इस बड़ी कार्रवाई के दौरान हल्द्वानी सीओ नितिन लोहनी, बनभूलपुरा थाना एसओ नीरज भाकुनी सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि लगभग तीन हेक्टेयर भूमि पर बिना अनुमति के प्लाटिंग की जा रही थी। इस संबंध में पहले ही प्राधिकरण की ओर से चालान और नोटिस जारी किए गए थे।

Oplus_131072

कॉलोनी की ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिनका दावा था कि उन्होंने उक्त जमीन खरीदी है और उसी पर प्लाटिंग कर रहे थे, खरीदारों ने प्रशासन के सामने गुहार लगाई पाई पाई जोड़कर प्लॉट खरीदा गया था अब हमारा किया होगा। लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया अवैध निर्माण या प्लाटिंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments