रफी ख़ान/काशीपुर।
अखिल भारतीय मजदूर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके चौधरी ने उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि परिषद के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष अजय सौदा बनू अखिल भारतीय मजदूर परिषद उत्तराखंड प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं जोकि लंबे समय से अनेक संगठनों में रहते हुए कर्मचारी व मजदूरों की आवाज को बुलंद करते हुए उत्तराखंड के कर्मचारियों की लड़ाई लड़ते चले आ रहे हैं और उनके न्याय के लिए संघर्ष शील बने हुए हैं।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम द्वारा सीएम धामी से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड अजय सौदा बन्नू को कर्मचारी हित में सदैव तत्पर रहने को देखते हुए संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है लिहाजा आप से विनम्र निवेदन है कि वह आपके सम्मुख कर्मचारी हित में जो भी समस्याएं लेकर उपस्थित हो उस पर स्नेह पूर्वक सहायता प्रदान करने की कृपा करे जिससे कर्मचारियों की समस्त प्रकार की समस्याओं का निराकरण हो सके।


