काशीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है,मृतक युवक रफीक हुसैन पुत्र मो अनीस निवासी मोहल्ला अल्ली खा काशीपुर रेलवे स्टेशन के निकट बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग को क्रॉस करते समय रामनगर से मुरादाबाद जाने वाली सवारी गाड़ी की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया जिसको
आनन फानन राहगीरों द्वारा 108 एम्बुलेंस सेवा से काशीपुर के राजकीय अस्पताल भेजा गया जहां इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक द्वारा घायल को मृत घोषित कर दिया गया है।
मृतक मो रफीक फाइल चित्र👇

सूचना पर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रफीक मूकबधिर था और पेशे से मजदूरी करने का काम किया करता था जो कि रेलवे लाइन क्रॉस कर अपने काम को जा रहा था, संभवतः आती ट्रेन को वह देख नहीं सका सुनने की क्षमता तो उसमें थी ही नहीं। इसी के चलते ट्रेन ने उसे जोरदार टक्कर मार कर उड़ा दिया जिसको गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।