नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था, पीड़िता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाए जाने के बाद एसएसपी ने इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जिसके बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि पीड़िता के आरोप में कितनी सत्यता है।
शाहनवाज नकवी/ उत्तर प्रदेश ब्यौरा।
मुरादाबाद । जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती द्वारा एक युवक पर नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म किये जाने का आरोप लगाया है यही नहीं पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक द्वारा उसका बेहोशी की हालत में अश्लील वीडियो बनाये जाने के बाद पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के प्रयास में है।
पीड़ित युवती ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है की दुष्कर्म के पश्चात युवती के गर्भवती हो जाने पर आरोपी ने अपने मिलने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर उमा वर्मा के क्लीनिक पर 15000 रुपए देकर उसका गर्भपात करा दिया ।
इस पूरे मामले की शिकायात युवती ने मुरादाबाद एसएसपी से की है एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं, वहीं इस मामले में जब डॉक्टर उमा के पति और बेटे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। फिलहाल युवती ने झोलाछाप डॉक्टर उमा वर्मा पर गर्भपात करने का आरोप लगाते हुए आरोपी युवक पर दुष्कर्म का बड़ा आरोप लगाया है अब देखना यह है पुलिसिया जांच में किया स्पष्ट हो पता है।