रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। के एक निजी अस्पताल में चिकित्सकीय क्षेत्र की बड़ी सफलता सामने आई है। पेट दर्द से वर्षों से पीड़ित एक महिला के पेट से 16 किलो वज़नी ट्यूमर सफल ऑपरेशन के बाद निकाला गया है। ऑपरेशन रामनगर स्थित काशीपुर रोड पर बने बृजेश अस्पताल में हुआ, जहां वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल और उनकी टीम ने छह घंटे चले ऑपरेशन के बाद यह सफलता हासिल की।
महिला, रुकसाना (निवासी आदर्श नगर कॉलोनी), पिछले कई वर्षों से पेट दर्द की शिकायत से जूझ रही थीं। कई अस्पतालों के चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही थी। हालात बिगड़ने पर जब उन्होंने बृजेश अस्पताल में संपर्क किया, तो डॉक्टरों ने तत्काल जांच कराई। रिपोर्ट में सामने आया कि उनके पेट में एक विशाल ट्यूमर मौजूद है। डॉ. अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि ऑपरेशन अत्यंत संवेदनशील था, जिसमें सावधानीपूर्वक पूरे 6 घंटे तक सर्जरी चली और अंततः महिला के पेट से 16 किलो का ट्यूमर बाहर निकाला गया। ऑपरेशन के बाद अब महिला पूरी तरह स्वस्थ है और तेजी से रिकवरी कर रही है। डॉ. अग्रवाल के अनुसार, यह ट्यूमर बच्चेदानी और अंडाशय से संबंधित गांठों के अत्यधिक बढ़ जाने के कारण उत्पन्न हुआ था। उन्होंने बताया कि बीते दो माह के भीतर उनके द्वारा कुल 28 ट्यूमर ऑपरेशन किए जा चुके हैं, जिनमें अधिकतर मरीज महिलाएं रही हैं। उन्होंने इस प्रवृत्ति को गंभीर चिंता का विषय बताया और कहा कि यह रोग अब तेजी से उभर रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पास रामनगर के अलावा उधम सिंह नगर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में मरीज इस प्रकार की समस्याओं के साथ आ रहे हैं। परिजनों ने डॉक्टर और उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए इसे एक ‘जीवनदान’ बताया। चिकित्सकों ने महिलाओं से अपील की है कि पेट में बार-बार होने वाला दर्द, सूजन या असामान्य लक्षणों को नज़रअंदाज़ न करें और समय रहते विशेषज्ञ से सलाह लें।