रफी खान/ उत्तराखंड
नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने आज रतन सिनेमा रोड स्थित एसआरएस मॉल में प्रेस वार्ता की। इस दौरान भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रेस वार्ता में बोलते हुए अजय भट्ट ने कहा कि मोदी जी को 9 साल पूरे हुए हैं, इससे पूरे देश का कायाकल्प हुआ है।

आज दुनिया में कोई भी घटना होती है तो सबकी नजर भारत की तरफ रहती है। अभी मोर्गन स्टेनली ने जो बयान दिया है वो पहली बार किसी वित्तीय संस्था का बयान आया है जो इंटरनेशनल लेवल पर देती है। आज तक कभी उन्होंने हमारे पक्ष में बयान नहीं दिया है। इस बार आईएमएफ ने कहा है कि भारत में वित्तीय स्थिति बहुत आगे बढ़ रही है। आने वाले दिनों में हम और तेज़ी से आगे बढ़कर हम नंबर 1 हो सकते हैं। यह बात पूरे देश को उत्साहित करने वाली बात है। कोरोना के दौर में भी हम आगे बढ़ते रहे और नंबर 1 की आर्थिक शक्ति बनने का सपना साकार किया। मोदीजी ने जो विज़न दिया है 2047 तक का जब हम 100 साल पूरे कर रहे होंगे, ये विजन मोदीजी ने दिया और इस पर काम करना शुरू कर दिया की जब हम 100 साल पूरे कर रहे होंगे तो देश पूरे विश्व में नंबर 1 की शक्ति बनकर सामने आएगा । ये सबसे बड़ी बात हमारे लिए है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जंगलों में जो धार्मिक स्थल है और जो 100 सालों से विस्थापित है उनको नोटिस जारी हो रहे हैं वह नोटिस की परवाह ना करें जल्दी कोई ना कोई परिणाम सामने आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड राज्य कि मोदी सरकार विकास कार्यों पर झडी लगा रही है । लोग उनकी हर तरफ पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा मुख्यमंत्री उत्तराखंड को मिले हैं इससे बड़ा उत्तराखंड को और क्या लाभ मिल सकता है।


 
                                    