Monday, January 26, 2026
spot_img
Homeउत्तराखंडगगन कांबोज ने फोड़ा सियासी बम्ब,मेयर दीपक बाली की जीत को कटघरे...

गगन कांबोज ने फोड़ा सियासी बम्ब,मेयर दीपक बाली की जीत को कटघरे में खड़ा कर सीधी दागी राजनीतिक मिसाइल

प्रदेश सहित काशीपुर में गदरपुर विधायक अरविंद पाण्डेय का भूचाल लगातार बना हुआ है आज जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी अंदरूनी अंतर्कलह के चलते खेमों में बटी हुई है तो वहीं दूसरी और ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर चुनाव करीब आते नजर आने के बाद भी भाजपा की नैया कैसे पार लगेगी। बीते रोज काशीपुर मेयर दीपक बाली द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए गदरपुर विधायक अरविंद पाण्डेय पर जोरदार सियासी हमला किए जाने के बाद आज सांय काशीपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के चर्चित हिंदूवादी नेता पूर्व विधायक प्रत्याशी गगन कांबोज ने अपनी प्रेसवार्ता में मेयर दीपक बाली पर एक के बाद एक सियासत के जहर में डूबे तीर चलाए हैं जिससे जनपद ही नहीं प्रदेश में भूचाल की सुगबुगाहट देखी जा रही।

रफी खान / संपादक K आवाज 

मौजूदा दौर में जहां भारतीय जनता पार्टी 2027 को ध्यान में रख आगे बढ़ रही है तो वहीं दूसरी और तेजी से बीजेपी असंतुष्टों की तादाद में भी इजाफा होता दिखाई दे रहा है जिससे बीजेपी पार्टी में अंतर्कलह पैदा होने लगा है। गदरपुर के विधायक भाजपा नेता अरविंद पाण्डेय द्वारा आपनी ही पार्टी के विरुद्ध फूंके गए विगुल के चलते पार्टी दो खेमों में बंट चुकी है। बीते रोज जहां बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा और काशीपुर मेयर दीपक बाली ने अरविंद पाण्डेय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें कटघरे में खड़ा किया था तो वहीं आज काशीपुर के पूर्व विधायक प्रत्याशी और भाजपा नेता गगन कांबोज ने अपनी ही पार्टी से नगर निगम महापौर दीपक बाली पर जमकर बरसते हुए अरविंद पाण्डेय के साथ अपना पक्ष रखते हुए गदरपुर विधायक की लड़ाई को जायज ठहराया है। यही नहीं उन्होंने सुखवंत सिंह द्वारा आत्महत्या किए जाने का जिम्मेदार भी काशीपुर निगम महापौर दीपक बाली को ठहराते हुए कहा कि अगर सुखवंत सिंह केस की सीबीआई जांच हो तो महाशय जैल की चक्की पीसेंगे।

आपको बता दें कि आज क्षेत्र के चर्चित हिंदूवादी नेता गगन कांबोज ने अपने निवास पर प्रेस बुलाते हुए अपनी ही पार्टी के मेयर को राक्षस तक बताते हुए उनके मेयर पद पे चयन होने को कटघरे में ला दिया है जहां उन्होंने जोर देते हुए अपनी ही पार्टी के मेयर पर सवाल खड़े करते हुए सीधा आरोप मंडा कि वह जनता के चुने मेयर है तो कसम खाए। स्पष्ट है कि गगन कांबोज ने मेयर दीपक बाली द्वारा जीते गए चुनाव को कटघरे में खड़ा करते हुए बड़ा आरोप लगाया है कि वह जनता के वोटो से चुनाव नहीं जीते है। इसपर जब उनसे बार बार जोर देकर यह पूछा गया कि अगर जनता ने उन्हें नहीं जिताया तो किसने जिताया उसपर वह हंस कर टाल गए की ये वो ही बताएंगे उनसे पूछो।

इसके साथ हिंदूवादी बीजेपी नेता गगन चैलेंज देते हुए कहां अरविंद पाण्डेय काशीपुर आयेंगे और बार बार आएंगे और हम उन्हें बुलाएंगे देखते हैं किसमें दम है उन्हें कौन रुकेगा। फिलहाल पहाड़ों पे हो रही बर्फबारी की ठंड भी अरविंद पाण्डेय की सियासी लड़ाई की गर्माहट को कम नहीं कर पा रही है हमने बीजेपी नेता गगन कांबोज की प्रेस से पहले ही अपने पाठकों को बताया थी कि काशीपुर में गगन फोड़ेंगे सियासी बम्ब तो अब काशीपुर में सियासी बम्ब तो फूट गया अब देखना यह दिलचस्प होगा कि इस सियासी बम्ब की गूंज कहां तक जाती है और कितनो को घायल कर पाती है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments