Monday, January 19, 2026
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशग्राम रानी नागल के प्रधान से आखिर क्यों खुश है ग्रामवासी

ग्राम रानी नागल के प्रधान से आखिर क्यों खुश है ग्रामवासी

यूं तो जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल के अंतिम दौर पर उनके किए कार्यों अथवा अधूरे कार्यों पे सवाल उठना लाज़िम देखा जाता है लेकिन देश में एक विकासखंड ऐसा भी है जहां के प्रधान से ग्रामवासी खुश नजर आ रहे हैं। आखिर क्यों? जानिए मुरादाबाद से आई इस रपट में…

सैय्यद शाहनवाज नकवी की रिपोर्ट

मुरादाबाद विकासखंड भगतपुर टांडा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानी नागल में विकास कार्य तेजी से जारी हैं। ग्राम प्रधान नबाब के नेतृत्व में ये कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण संतुष्ट दिख रहे हैं।

ग्राम रानी नागल में नाली निर्माण, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति और अन्य कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की गई हैं। इन कार्यों का उद्देश्य गांव की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

जानकारी के अनुसार, प्रधान नवाब गांव के विकास कार्यों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। उनका प्रयास है कि ग्राम रानी नागल की जनता हमेशा उनके कार्यों से संतुष्ट रहे और किसी भी प्रकार की कमी न हो।

रानी नागल गांव के लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने प्रधान के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। विकास कार्यों की सराहना की। ग्रामीणों ने मीडिया से बात करते हुए कहा प्रधान ने हमारे गांव में असहाय गरीब व्यक्तियों की हमेशा मदद की है, उन्होंने कहा कि नवाब प्रधान जी द्वारा गांव में जनपद की सबसे बड़ी गौशाला बनाई गई है जिसमें लगभग 350 से अधिक गोवंश मौजूद है गोवंश के लिए हरे भरे चारे की व्यवस्था गुड़ की व्यवस्था और सर्दियों में उनके रहने के लिए व्यवस्था की गई है आगे उन्होंने कहा कि प्रधान द्वारा गांव में तेजी से विकास कार्य कराया गया है, व्यक्तिगत ग्रामीणों के शौचालय बनवाए गए हैं प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्रामीणों को मकान दिलाने का काम किया है और गांव में विद्यालय भी बनवाया गया है

प्रधान नवाब ने अपने कार्यकाल में कराए गए कार्यों का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि उनका पांच वर्ष का कार्यकाल अंतिम चरण में है और वे आज भी विकास कार्यों में तत्परता से लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने भी उनके कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि प्रधान ने गांव के लिए सराहनीय कार्य किए हैं।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments