उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले फिर से परवान चढ़ते हुए दिखाई दे रहे है। ताजा वारदात के दौरान बदमाश ने एक सब स्पेक्टर के गोली मार दी है जिससे सब स्पेक्टर की हालत नाजुक बनी हुई।
रफी खान
हरिद्वार। आज जनपद हरिद्वार के शहर कोतवाली क्षेत्र में बस स्टॉप पर गोली चलने से हड़कंप मच गया दरअसल जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार हरियाणा पुलिस प्रदेश की धर्म नगरी हरिद्वार में एक आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची थी जहां पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी के दौरान अचानक बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जहां एक बदमाश द्वारा चलाई गई गोली से हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आनन फानन स्थानीय पुलिस ने तुरंत घायल एसआई को जिला अस्पताल में कराया भर्ती लेकिन घायल पुलिस अधिकारी की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

वही दूसरी और बदमाश मौके का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे जिसके बाद बदमाशों की तलाश में हरिद्वार पुलिस ने पूरे जनपद में नाकाबंदी कर संघन अभियान चलाया हुआ है। जनपद के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने घटनास्थल पहुंच वारदात का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, पुलिस अधिकारी को गोली मारकर भागने वाला बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गया है जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बदमाशों को जल्द पकड़ने के सख्त निर्देश दिए है।
फिलहाल इस सनसनीखेज वारदात से हरिद्वार में हाई अलर्ट है, बदमाशों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुट गई है और हरिद्वार नगरी समेत पूरे जनपद में नाकाबंदी लगा दी गई है जिससे बदमाशों की शीघ्र धर पकड़ की जा सके।