रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। जिला पंचायत चिल्किया की सियासी फिजाओं में आज अचानक गरमाहट आ गई जब निर्दलीय प्रत्याशी शकीना बेगम ने कांग्रेस का दामन थामते हुए कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार योगिता गोस्वामी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।
यह ऐलान उस वक्त और भी बड़ा संदेश देने वाला बन गया जब समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अब्दुल गफ्फार खुद अपनी बहू शकीना बेगम और दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक रणजीत रावत ने उन्हें फूल-मालाओं से लादकर पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया।
लेकिन यही नहीं! भाजपा खेमे से भी एक बड़ा झटका देखने को मिला। भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता बृजेश ध्यानी ने भी भगवा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली और रणजीत रावत ने उन्हें भी पार्टी में शामिल कर गले लगाया।
इस मौके पर रणजीत रावत का बयान भी कम सियासी तीर नहीं था। उन्होंने कहा इस बार पंचायत चुनाव में कांग्रेस सिर्फ मैदान में नहीं उतरेगी, बल्कि पूरे शान से परचम लहराएगी। जनता अब बदलाव चाहती है और कांग्रेस उसका सबसे मजबूत विकल्प बन चुकी है।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी योगिता गोस्वामी समेत कांग्रेस के कई चेहरे मंच पर मौजूद रहे जिनमें भुवन पांडेय, मनोज गोस्वामी, घनश्याम गिरी, हरदीप सिंह दिप्पा, जुनैद अलवी, खलिक शाह, यूनिश सैफी, मो. गुफरान, ख़ुर्शीद आलम, फारुख खान, महेन्द्र प्रताप सिंह, चाँद खान, मो. गाजी और कई स्थानीय कार्यकर्ता व समर्थक शामिल रहे।
चुनावी समीकरणों में आए इस बड़े बदलाव के बाद चिल्किया पंचायत सीट पर मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। अब देखना ये होगा कि यह कांग्रेस का दांव कितना असरदार साबित होता है।