Sunday, June 29, 2025
spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयसाहिल ने रचा इतिहास,राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हासिल किया कास्य पदक

साहिल ने रचा इतिहास,राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हासिल किया कास्य पदक

रफ़ी खान/ संपादक

उद्यम सिंह नगर। काशीपुर के पुष्प बिहार कालोनी निवासी साहिल सिद्दीकी ने कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल करते हुए पश्चिमी काशीपुर में इतिहास रचा है।

आपको बता दें काशीपुर के सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज बीबीए एलएलबी 8 जी सेमेस्टर के छात्र साहिल सिद्दीकी ने कर्नाटक में आयोजित 22 जून से 30 जून के बीच हो रही पुरुष एवं महिला पावर लिफ्टिंग की राष्ट्रिय प्रतियोगिता के डेड लिफट में कांस्य पदक अर्जित कर जहां संस्थान का नाम रोशन किया है तो वही दूसरी और उन्होंने पश्चिमी काशीपुर में इतिहास रचा है। मूल रूप से मोहल्ला अल्ली खा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी और राजनीति में खासी पहचान रखने वाले शहजाद सिद्दीकी के सुपुत्र साहिल सिद्दीकी ने वह कर दिखाया है जो मोहल्ला अल्ली खा सहित पश्चिमी काशीपुर के किसी होनहार ने कर नहीं सिखाया,साहिल सिद्दीकी ने राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर जहां अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है तो वही उन्होंने अपने मोहल्ले और काशीपुर का नाम भी रोशन किया है।

आपको बता दें उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के कीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता ने बताया कि साहिल सिद्दीकी ने इससे पूर्व 2024 में पंजाब के पटियाला में आयोजित प्रतियोगिता में भी 9वीं रैंक अर्जित करी थी जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की। छात्र की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन विमला गुड़िया, प्राचार्य (विधि) डॉक्टर आर एन सिंह, रजिस्ट्रार (विधि) डॉक्टर सुधीर कुमार दुबे,निर्देशक, प्राचार्य सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हैं उन्हें आगे और बेहतर करने की शुभकामनार देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments