Monday, June 30, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडनशा उन्मूलन विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता

नशा उन्मूलन विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता

काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर के नशा उन्मूलन समिति द्वारा दिनांक 16 जून, 2025 को निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 24 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने नशामुक्ति की बढ़ती प्रवृत्ति एवं समाधान विषय पर अपने-अपने विचार निबन्ध के रूप में प्रस्तुत किये। तत्पश्चात् महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त ने छात्राओं को जागरूक किया कि किस प्रकार नशा उन्मूलन में उनकी भूमिका समाज में अमूल्य है। निबन्ध प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका बी0एड0 विभाग की प्राध्यापिका डॉ0 शालिनी सिंह और श्रीमती शिप्रा छाबड़ा ने निभाई।

Oplus_0

इस अवसर पर महापिद्यालय की एसो0 प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय तथा नशा उन्मूलन समिति की सदस्य डॉ0 दीपा चनियान, डॉ0 रंजना, डॉ0 ज्योति गोयल एवं डॉ0 गीता मेहरा आदि उपस्थित रहे।

निबन्ध प्रतियोगिता में लैबा नूर (एम0ए0 II सेमे0, अंग्रेजी) ने प्रथम स्थान, रीता कौर (बी0ए0 IV सेमे0) ने द्वितीय स्थान एवं काजल कश्यप (बी0ए0 IV सेमे0) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments