Monday, June 30, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडन्याय की गुहार: दोनों हाथों में प्लास्टर, कोतवाली पहुंचकर मांगी इंसाफ की...

न्याय की गुहार: दोनों हाथों में प्लास्टर, कोतवाली पहुंचकर मांगी इंसाफ की फरियाद

किरायेदारों ने युवक पर बोतलें और धारदार हथियार से किया हमला

रामनगर। नगर के खताड़ी क्षेत्र में किराए पर रह रहे कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक को इस कदर पीटा कि उसके दोनों हाथों में प्लास्टर चढ़ गया।

आरोप है कि युवक पर न सिर्फ गाली-गलौच की गई, बल्कि कांच की बोतल और धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत पहले नाजुक बताई जा रही थी।

हालांकि अब कुछ सुधार होने पर वह खुद कोतवाली पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

घटना की तहरीर पीड़ित की पत्नी सोनी ने पुलिस को दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मकान में साथ किराए पर रह रहे असलम, अरमान, शैला और एक अन्य युवक ने मिलकर रात करीब 11 बजे झगड़ा किया और फिर हमला कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, मगर पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

वे चार दिनों से लगातार कोतवाली के चक्कर काट रहे थे, मगर हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। अब जब युवक की हालत कुछ सुधरी, तो वह खुद दोनों हाथों पर प्लास्टर चढ़ाए कोतवाली पहुंचा और न्याय की फरियाद की।

पीड़ित पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस हमले में शामिल महिला पहले से ही नशे के कारोबार में लिप्त है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई बार इस महिला की गतिविधियों को लेकर मोहल्ले में चर्चा हो चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से अब वह और बेखौफ होती जा रही है।

पूरे मामले में रामनगर कोतवाली के एसएसआई मनोज नयाल ने बताया कि पीड़िता सोनी की तहरीर प्राप्त कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नगरवासियों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसे तत्वों पर कार्रवाई न हुई तो क्षेत्र का माहौल बिगड़ सकता है। लोगों ने मांग की है कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments