रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। उमेदपुरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर झाड़ियों में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ। दोपहर के वक्त ग्रामीणों ने जब झाड़ियों के पास शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला रामनगर विकासखंड के ग्राम उमेदपुरा का है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक कुछ दिन पहले दिल्ली से आए पर्यटकों के साथ एक रिसॉर्ट में चालक के रूप में आया था। बताया जा रहा है कि पर्यटक अपने कार्यक्रम के बाद वापस लौट चुके हैं, लेकिन युवक वहीं रह गया था। बुधवार को उसका शव रिसॉर्ट से थोड़ी दूरी पर झाड़ियों में पड़ा मिला। शव की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत एक या दो दिन पहले हुई होगी। फिलहाल मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र या मोबाइल बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी पहचान हो सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मृतक की पहचान की कोशिशों में जुटी हुई है। रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी के मुताबिक, मृतक की उम्र करीब 40 साल के आसपास प्रतीत हो रही है। शव के आस-पास किसी प्रकार के हिंसा के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, लेकिन असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने रिसॉर्ट कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। दिल्ली से आए उन मेहमानों की भी जानकारी जुटाई जा रही है, जिनके साथ युवक आया था। फिलहाल पुलिस हत्या और हादसे दोनों एंगल से जांच कर रही है। इलाके में मिले इस रहस्यमय शव के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और सभी असली सच जानने को लेकर चिंतित हैं। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही युवक की पहचान व मौत की वजह का खुलासा होने की उम्मीद है।