केदारनाथ यात्रा ने इस बार श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर और प्रदेश सरकार की सेवाओं को लेकर सफलता के नए आयाम रच डाले हैं। जिसकी बदौलत केदारनाथ धाम में तीसरे सप्ताह में ही यात्रियों की संख्या साढ़े चार लाख पार कर चुकी है।
रफी खान/ संपादक
रुद्रप्रयाग। बाबा केदारनाथ की यात्रा इस वर्ष सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। तीर्थयात्रियों की भारी आस्था और सरकार व प्रशासन की चुस्त व्यवस्थाओं के चलते मात्र तीसरे सप्ताह में ही केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या साढ़े चार लाख के पार पहुंच गई। यात्रा मार्ग से लेकर धाम तक की व्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालु भी बेहद संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
सरकार व प्रशासन द्वारा किए गए इंतज़ामों की लोग खुले दिल से सराहना कर रहे हैं। यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, स्वास्थ्य केंद्र, आपात सेवाएं, सुरक्षा व्यवस्था और आवश्यक सूचना केंद्रों की मौजूदगी श्रद्धालुओं के उत्साह पर चार चांद लगा रहे है। पैदल मार्ग पर लगाई गई शेड, विश्राम स्थलों, जलपान केंद्रों और मेडिकल स्टेशनों ने यात्रा को सहज और सुरक्षित बनाया है।