रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
भोजपुर, मुरादाबाद। पत्रकार फरीद कुरैशी के परिवार पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनके भांजे रिहान कुरैशी की अचानक मौत हो गई। महज़ 28 वर्षीय रिहान, जो हाल ही में छह महीने पहले शादी के बंधन में बंधे थे, सोमवार दोपहर 2 बजे अपने जियो ऑफिस से लौटे। घर आकर उन्होंने अपना बैग अपने पिता को थमाया और कहा कि “मैं दही लेकर आता हूं। लेकिन किसे पता था कि यह उनका आखिरी जुमला होगा। दही लेने निकले रिहान को रास्ते में अचानक हार्ट अटैक आया और वे चलते-चलते ज़मीन पर गिर पड़े। जब तक लोग कुछ समझ पाते, रिहान की सांसें थम चुकी थीं। रिहान कुरैशी की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। अभी शादी को केवल छह महीने ही हुए थे और परिवार भविष्य की खुशियों के सपने देख रहा था। इस असमय विदाई से मोहल्ले में भी शोक की लहर दौड़ गई है। हर आंख नम है और हर दिल दहल गया है इस अचानक गए नौजवान को याद कर। लोगो ने दुआएं मगफिरत की ।