रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। की तपती दोपहरी और झुलसाती गर्मी से आखिरकार राहत मिलने लगी है। मौसम ने ली करवट और रविवार रात से शुरू हुई ठंडी हवाओं की दस्तक ने शहर को राहत की सांस दी। सोमवार सुबह जब आसमान में बादलों की चादर फैली और रिमझिम फुहारें गिरने लगीं, तो लोगों ने कहा “वाह मौसम मियां, अब आया मज़ा!” बीते कुछ दिनों से पारा 40 डिग्री के पार जा रहा था, जिससे आम जनजीवन बेहाल था। लेकिन अब हवाओं में ठंडक घुल चुकी है और बारिश की बूंदों ने सड़कों को भिगोकर शहर को नई ताजगी से भर दिया है। बाजारों में चाय-पकोड़े की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी है, और बच्चों ने स्कूल की छुट्टी में बारिश का खूब लुत्फ उठाया।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिन ऐसे ही सुहावने रह सकते हैं। यानी गर्मी की छुट्टी और सुकून के पल रामनगर वालों के लिए दोनों एकसाथ।