घटना मंगलवार सुबह गश्त के दौरान आई सामने, नर बाघ द्वारा मारे जाने की आशंका
रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज अंतर्गत धारा ब्लॉक की लकड़घाट बीट क्षेत्र में मंगलवार सुबह गश्त व कॉम्बिंग के दौरान स्टाफ को दो बाघ के शावकों के सड़े-गले शव बरामद हुए। पहला शव मैग्जीन सोत क्षेत्र में पड़ा मिला, जिसके सभी अंग दांत, नाखून, हड्डियाँ व खाल सड़ी-गली अवस्था में थे। उसी क्षेत्र के दूसरे छोर पर एक और शावक का शव भी बरामद हुआ, जिसकी हालत भी समान पाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया और घटनास्थल व आस-पास के इलाके में सघन गश्त की गई। क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या वस्तु नहीं पाई गई। मौके पर बाघ के पगमार्क और उसकी मौजूदगी के संकेत जरूर मिले। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों शावकों की मौत किसी नर बाघ द्वारा किए गए हमले में हुई है, जो कि प्राकृतिक व्यवहार का हिस्सा माना जाता है। घटनास्थल पर वरिष्ठ पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों और एनजीओ प्रतिनिधियों की मौजूदगी में निर्धारित एसओपी के तहत दोनों शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम कर निस्तारण किया गया। इस दौरान उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, टाइगर कंजरवेशन फाउंडेशन, वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड, वन क्षेत्राधिकारी, वाइल्डलाइफ वेलफेयर फाउंडेशन और स्थानीय वनकर्मी उपस्थित रहे।