देश भर में पत्रकारों पर होने वाले उत्पीड़न और जानलेवा हमलों की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है, लेकिन प्रदेश और देश की सरकारें लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सुरक्षा पर कोई कारगर कदम नहीं उठा पा रही है, जिसके चलते पत्रकारों में रोष बना हुआ है।
रफी खान/ संपादक
लखनऊ। आपको बता दें कि ठाकुरगंज थाना प्रभारी की कार्यशैली से असंतुष्ट किसान यूनियन समूह के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज डीसीपी वेस्ट की चौखट पर पहुंच कर एसीपी चौक राजकुमार सिंह को एक शिकायत पत्र देते हुए पत्रकार राजा पर हुए जानलेवा हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
गौरतलब रहे पत्रकार मोहम्मद शाहिद उर्फ राजा पर हुए जानलेवा हमले को लेकर लखनऊ में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बीती रात हुए हमले के बाद किसान यूनियन से जुड़े लोगों ने डीसीपी वेस्ट ऑफिस पर पहुंचकर एसीपी चौक राजकुमार सिंह को शिकायत पत्र सौंपा।
पत्र में बताया गया कि शाहिद न केवल पत्रकार हैं बल्कि संगठन के सक्रिय पदाधिकारी भी हैं, जो जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाते हैं। बीती रात अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ठाकुरगंज थाने में एफआईआर संख्या 266/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
संगठन ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तो ठाकुरगंज थाने पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक गिरफ्तारी नहीं होती। संगठन ने इसकी जिम्मेदारी थाना प्रभारी और प्रशासन पर डाली है।