Thursday, May 22, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडछीपी वेलफेयर सोसाइटी के नफीस बने अध्यक्ष

छीपी वेलफेयर सोसाइटी के नफीस बने अध्यक्ष

रफ़ी खान / संपादक

उद्यम सिंह नगर जनपद के जसपुर में बीते रोज मुस्लिम छीपी वेलफेयर सोसाइटी का चुनाव संपन्न किया गया जिसमें सोसाइटी के लिए नए अध्यक्ष के तौर पर नफीस अहमद (कलैंडर वाले) को चुना गया है। नफीस अहमद को बिरादरी का नया सदर चुनने के पश्चात उनके समर्थकों ने जमकर मिठाई बाटी।

मुस्लिम छीपी वेलफेयर सोसाइटी का चुनाव कराने वाले चुनाव अधिकारियों ने सोसाइटी अध्यक्ष का चुनाव जीतने पर नफीस अहमद को प्रमाणपत्र देकर मुबारकबाद दी।

आपको बता दें सोसाइटी के सदर पद के लिए अनीस अहमद, मो. नाजिम, असगर और नफीस अहमद चुनाव मैदान में थे। बीते रोज रविवार को सदर पद के लिए मोहल्ला चौहनान के 773 में से 587 मतदाताओं ने सुबह आठ से दो बजे तक अपना अपना मतदान किया। इसके बाद पांच चक्रों में मतगणना कराई गई।

चुनाव अधिकारी अतीकुर्ररहमान रहबर ने बताया
कि पूर्व सदर अनीस अहमद को 107, मो. नाजिम को 60, असगर हुसैन को 53 तो नफीस अहमद को 365 मत मिले। जिसके बाद नफीस अहमद को जीत का प्रमाणपत्र सौंपते हुए यह उम्मीद जताई गई कि वह बिरादरी के कल्याण में बेहतर काम करते हुए समाज को नई दिशा देने का काम करेंगे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments