रिपोर्टर: मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। शहर का नगर पालिका ऑडिटोरियम रविवार को रंग, ताल और उत्साह से झूम उठा जब अलवीरा डांस स्टूडियो की डायरेक्टर लवजीत कौर संधू के नेतृत्व में ‘The Dancing War’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर उभरते युवा कलाकारों तक, मंच पर हर किसी ने अपने डांस से ऐसा समां बांधा कि दर्शक झूमते रह गए। कार्यक्रम में रामनगर व आसपास के इलाकों से पहुंचे प्रतिभागियों ने अपने दिलकश परफॉर्मेंस से बता दिया कि हुनर उम्र नहीं देखता, बस एक मंच चाहिए और हौसले बुलंद होने चाहिए। इस मौके पर प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन एनयूजेआई की रामनगर इकाई के पदाधिकारियों को भी उनके पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष रूप से मुख्य अतिथि प्रणय श्रीवास्तव और कार्यक्रम की आयोजक लवजीत कौर संधू द्वारा सम्मानित किया गया। पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर उनकी निस्वार्थ सेवा और कलम की ताकत को सलाम किया गया ।लवजीत कौर संधू जो खुद एक प्रेरणादायक महिला शख्सियत हैं। ने कार्यक्रम के दौरान कहा “हमारा उद्देश्य केवल डांस सिखाना नहीं है, बल्कि इन बच्चों को एक ऐसा मंच देना है जहां वे आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों की उड़ान भर सकें। रामनगर के बच्चों में अपार टैलेंट है, बस उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है।” कार्यक्रम में सीओ दिव्यांश, आयोजक पंकज, आलिया, पूनम गुप्ता, एंकर रिंकी, और अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम ने साफ कर दिया कि रामनगर न केवल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां के बच्चे भी कला के रंगमंच पर चमकने को तैयार हैं और इस चमक को दिशा देने का काम कर रही हैं लवजीत कौर संधू जैसे समर्पित कलाकार।