मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत विभागीय अधिकारियों द्वारा अनियमितता बरतने से नाराज सिख समाज के एक शिष्टमंडल ने राष्ट्रीय लोकदल नेता अनुपम खत्री के नेतृत्व में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मिलकर अनियमितताएं खत्म कर सुविधाओं को दिलाने की मांग की है।
रफी खान / संपादक
देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन विभाग के केंद्रीय मंत्री सतपाल महाराज से राष्ट्रीय लोकदल के शिष्ट मंडल ने अनुपम खत्री (प्र० मुख्य प्रवक्ता) के नेतृत्व में मुलाकात की। मुलाक़ात का उद्देश्य उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही “उत्तराखंड सरकार मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना” के तहत विभागीय अनियमित्ताओ पर मंत्री जिनका ध्यान आकर्षित करना था। सिक्ख समुदाय की शिकायत थी कि जब भी वो यात्रा हेतु आवेदन करने जाते हैं तो पर्यटन विभाग के कर्मचारी उनके आवेदन स्वीकार नहीं करते और बदतमीजी से बात करते हैं। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय लोकदल ने पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर सभी पहलुओं से अवगत करवाया।
इस दौरान उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फ़ोन कर विभागीय अधिकारी सीमा नौटियाल को फोन पर ही फटकारा और कहा कि यात्रा की सुविधा के काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पर्यटन मंत्री ने आये हुए सिख बुजुर्गों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही उनके लिए सरकार यात्रा से संबंधित सारे प्रबंध करवाएगी।
शिष्टमण्डल में अनुपम खत्री (प्र० मुख्य प्रवक्ता) उदय वीर चहल (प्र० महासचिव,) कलमप्रीत अरोड़ा (प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ) मंजू जैन (मीडिया प्रभारी) राहुल गहलोत (जिला कार्यकारिणी सदस्य), सुनीता सहानी (महानगर अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), राहुल कुमार, हरीश भाटिया, स० अमरजीत सिंह, स० रनजीत, स० जसबीर सिंह मौजूद रहे।