रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। नेशनल हाईवे 309 पर बुधवार देर शाम हुए सड़क हादसे में मुरादाबाद निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रामनगर-काशीपुर मार्ग पर ग्राम टांडा के पास हुआ। मृतक की पहचान मुरादाबाद जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 29 वर्षीय कासिम के रूप में हुई है, जो रामनगर में कपड़े की फेरी का काम करता था। जानकारी के मुताबिक, कासिम अपनी कार से रामनगर से मुरादाबाद लौट रहा था। टांडा गांव के पास उसकी कार अचानक खराब हो गई, जिसके बाद वह वाहन को लॉक कर सड़क किनारे खड़ा कर सड़क पार करने लगा। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कासिम गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन उपचार के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने दोषी वाहन चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।