ग्राम प्रधान के दबंगई और मनमानी से आज़िज़ होकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचते हुए अपनी अर्जी लगाई है,ग्रामीणों ने डीएम से प्रधान की मनमानी से आजादी की मांग करते हुए ग्राम प्रधान के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जांच कराए जाने की मांग भी की है।
शाहनवाज नकवी/ उत्तर प्रदेश ब्यौरा।
मुरादाबाद। ग्राम पंचायत तखतपुर अल्लाह उर्फ नानपुर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्य नहीं कराने का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर कहा है कि ग्राम प्रधान फ़िरोज़ा द्वारा किसी भी तरह का गांव में विकास नहीं किया गया ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो सड़के गांव में बनवाई गई हैं उन सड़कों की जांच होनी चाहिए।
ग्रामीणों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की ग्राम प्रधान ने उनके गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया है। आरोप है कि तखतपुर अल्लाह उर्फ नानपुर की तरफ जाने वाला मार्ग में धांधली की गई है कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रधान ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया है। इसके अलावा अन्य विकास कार्यों को भी नहीं कराया गया।
ग्रामीणों ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव का गंदा पानी किसानों के खेत में जाता है और खेतों में गंदा पानी भरा रहता है कई बार शिकायत करने पर भी ग्राम प्रधान ने कोई सुनवाई नहीं की सभी ग्रामीणों ने मुरादाबाद जिला अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर गांव में किए गए विकास कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की है।