रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। ग्राम ढिकुली के पास कोसी नदी में सोमवार शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसमें देघाट निवासी 45 वर्षीय खीम सिंह की डूबने से मौत हो गई। मृतक अपने परिवार के साथ ढिकुली में रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर वह अपने परिजनों के साथ नदी में नहाने गया था। इसी दौरान उनका बेटा तेज बहाव में बहने लगा। बेटे की चीख-पुकार सुनकर खीम सिंह उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़े और उन्होंने साहस दिखाते हुए बेटे की जान तो बचा ली, लेकिन खुद गहरे पानी की चपेट में आकर डूब गए। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद काफी मशक्कत के बाद खीम सिंह का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।