Saturday, May 10, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडस्वास्थ महकमे को और अधिक हेल्थी बनाने की कवायद

स्वास्थ महकमे को और अधिक हेल्थी बनाने की कवायद

उत्तराखंड का स्वास्थ महकमा बहुत तेजी से बेहतर होने की दिशा पर अग्रसर है। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उत्तराखंड प्रदेश को स्वस्थ रखने की पॉलिसी पर अमल दरामद के साथ साथ लंबे समय से चली आ रही चिकित्सकों की कमी को भी भरने का काम किया जा रहा है। एक कार्यक्रम में शिरकत को आज पौड़ी पहुंचे स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने इस संबंध में किया कुछ जानकारी साझा की आगे पढ़िए…

रफ़ी खान/ संपादक

आपको बता दें आज पौड़ी पहुंचे उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकास भवन सभागार में स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता के साथ अन्य विभागों तथा जनपद के अन्य विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनसेवा एवं विकास को समयबद्ध रूप से पूरा करना है।

बैठक के दौरान डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी चिकित्सकों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि अब तक 4 हजार नर्सों और 2 हजार चिकित्सकों की तैनाती की जा चुकी है, जबकि इसी माह के अंत तक 280 और चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सकों की तैनाती करना है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को सशक्त और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। 108 एंबुलेंस सेवा की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि पुराने वाहनों को जल्द बदला जाएगा और नई एंबुलेंस भेजी जाएंगी। साथ ही अब सभी 108 एंबुलेंस में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा। हर जिले में पांच अतिरिक्त एंबुलेंस भी रखी जाएंगी।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments