Saturday, May 10, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडकाशीपुर को अब वाहनों के जाम से मिलेगी निजात

काशीपुर को अब वाहनों के जाम से मिलेगी निजात

काशीपुर में पार्किंग ना होने से नगर के दुकानदारों एवं दूर दराज के क्षेत्र से खरीदारी करने हेतु आने वाले लोगों की की गाड़ियों से लगने वाले जाम से अब जनता को निजात मिलने जा रही है, इसके लिए ओवर ब्रिज के नीचे बेतरतीब खड़े होने वाले वाहनों को अब तरतीब और सिस्टमाई तरीके से वाहनों को स्थान देने के लिए काशीपुर नगर निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है।

रफ़ी खान / संपादक

काशीपुर। आपको बता दें काशीपुर में नगर निगम महापौर दीपक बाली शहर की तमाम ज्वलंत समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध बने हुए हैं। शहर को जाम से निजात दिलाने और शहर में पार्किंग की विकट समस्या को देखते हुए नगर निगम द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर बने ओवर ब्रिज के नीचे फैली अवस्था को व्यवस्थित करने हेतु एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के तहत जनहित में बीते रोज पार्किंग हेतु ठेके की नीलामी कर दी गई । इस नीलामी से मिलने वाले 16 लाख 25 हजार रुपए नगर के विकास कार्यों पर खर्च होंगे।

Oplus_131072

उल्लेखनीय है कि नगर में जीजीआईसी के सामने जो पार्किंग थी उस पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है जिस कारण दूसरी पार्किंग ना होने से नगर के आसपास के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से काशीपुर में खरीदारी करने आने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। वें यदि ओवरब्रिज के नीचे अपने वाहन खड़े करके दुकानों पर खरीदारी करने जाते थे तो अव्यवस्थित यातायात को सुचारू रखने हेतु पुलिस उन वाहनों का चालान काट देती थी जिससे खरीदारी करने आने वाले स्त्री पुरुष भी परेशान थे और ग्राहकों के न आने से बाजार के दुकानदारों की रोजी-रोटी पर भी बहुत दुष्प्रभाव पड़ रहा था। दूसरे यह कि ओवर ब्रिज के नीचे निरंतर ई-रिक्शाओं, टेंम्पुओं और निजी वाहनों के बेतरतीब खड़ा होने से मुख्य चौराहे पर पूरी तरह से अव्यवस्था फैली हुई थी। नगर की जनता भी बेहद परेशान थी और इन वाहनो के खड़े होने से नगर निगम को भी कोई राजस्व प्राप्ति नहीं हो रही थी। इस अव्यवस्था को सुधारने हेतु एवं प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के लिए जारी शासनादेश के तहत दूसरे शहरों की तरह काशीपुर नगर निगम ने भी ओवर ब्रिज के नीचे पार्किंग बनाने का निर्णय लिया और बीते रोज हुई टेंडर प्रक्रिया के तहत 16 लाख 25 हजार रुपए में इस पार्किंग का ठेका कर दिया गया। पार्किंग के इस ठेके के होने से अनेक लाभ होंगे। इससे प्राप्त राजस्व राशि शहर के विकास कार्यों पर खर्च होगी, खरीदारी करने आने वाले स्थानीय और बाहरी लोगों के साथ-साथ स्थानीय जनता को भी व्यवस्थित पार्किंग होने से अवस्थित यातायात से मुक्ति मिलेगी, पुलिस को भी यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सुगमता होगी, लोगों के वाहन सुरक्षित रहेंगे और वाहन स्वामी पुलिस द्वारा चालान काटे जाने से होने वाली आर्थिक एवं मानसिक परेशानी से मुक्त होकर सुगमता से खरीदारी करेंगे जिससे शहर के दुकानदारों का भी फायदा होगा और सुंदर सुरक्षित और व्यवस्थित काशीपुर बनाने में मदद मिलेगी।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments