रिपोर्ट-उत्तर प्रदेश ब्यौरा शाहनवाज़ नक़वी/मुरादाबाद
मुरादाबाद। समाजसेवी और वरिष्ठ राजनीतिक नेता उमर फ़ारुख ने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात कर जनता को यह संकेत दे दिया की वह बहुत जल्द ही आजाद समाज पार्टी का दामन थाम सकते है वरिष्ठ समाजसेवी और वरिष्ठ राजनीतिक नेता उमर फ़ारुख ने सांसद चंद्रशेखर के निवास पर मुलाकात कर उनका स्वागत किया।
उमर फ़ारुख ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बहुत जल्द ही आजाद समाज पार्टी का दामन थाम सकते हैं हालांकि अभी यह मुलाकात औपचारिकता मुलाकात थी पार्टी ज्वाइन करने को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर से कुछ बातचीत हुई है बहुत जल्दी ही पार्टी ज्वाइन करने का ऐलान कर दिया जाएगा।
आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद तहसील बिलारी ग्राम भूड़ावास के निवासी और जिला पंचायत वार्ड 24 से जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वीरवती के पुत्र उमर फ़ारुख एक वरिष्ठ समाजसेवी के साथ ही वरिष्ठ राजनीति नेता के तोर पर भी जाने जाते है । उमर फारुख को बचपन से हमेशा लोगों की समाज सेवा करने का शौक रहा है इसी वजह से उन्होंने अपनी माता श्रीमती वीरमति को वार्ड नंबर 24 से जिला पंचायत सदस्य बनवाया और भारी मतों से जीत हासिल की।
उमर फ़ारुख हमेशा जनता की सेवा के लिए अपने पास से अपने हाथ से मुहिम के तहत लोगों की सेवा करते रहते हैं जनता की सेवा करना उनका बचपन का शौक रहा है।