Friday, November 28, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडरामनगर में विधि महोत्सव की जगमग, 30 हस्तियों को मिला ‘उत्तराखंड गौरव...

रामनगर में विधि महोत्सव की जगमग, 30 हस्तियों को मिला ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ़ खान

रामनगर। क़ानून, संविधान और सामाजिक सरोकार तीनों की सुगंध एक साथ घुली जब रामनगर टैक्स बार ने छोई स्थित बनियन रिट्रीट में ‘विधि महोत्सव’ को भव्यता के साथ सजाया। मंच पर पहुंचते ही पद्मश्री डॉ. माधुरी बड़थ्वाल की उपस्थिति ने समारोह को गरिमा से भर दिया, जबकि विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर जोशी, ताराचंद्र घिंडियाल, राहुल अग्रवाल और होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीमान ने आयोजन को और औजस्वी बना दिया।

कार्यक्रम की बागडोर एडवोकेट पूरन चंद्र पांडे के हाथों में रही, और मंच संचालन मनु अग्रवाल व फिरोज़ अंसारी ने संयत अंदाज़ में संभाला। संविधान दिवस के मौके पर विधायी अधिकार, न्याय व्यवस्था और नागरिक ज़िम्मेदारी पर सार्थक चर्चा होती रही हॉल में बैठे हर व्यक्ति को यह एहसास कराती हुई कि संविधान सिर्फ पुस्तक का पाठ नहीं, बल्कि जीवन का पथ है।

समारोह की धड़कन उस समय तेज़ हुई जब सामाजिक कार्य, शिक्षा, संस्कृति, जनसेवा और विभिन्न क्षेत्रों में उम्दा योगदान देने वाले 30 नागरिकों को ‘उत्तराखंड गौरव सम्मान’ से नवाज़ा गया। सम्मान पाने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी से लेकर नरेन्द्र शर्मा, भुवन डंगवाल, शिशुपाल सिंह रावत, दीप रजवार, इमरान अहमद खान, मोहित अग्रवाल, विनीत रिखाड़ी, रुचिका रानी, दिनेश जोशी और एडवोकेट विक्रम भट्ट जैसे कई प्रमुख चेहरे शामिल रहे।

वहीं, डॉ. गिरीश घुघुतीयाल, याना खान, हेमचंद्र भट्ट, घनश्याम गोला सहित कई सम्मानित जन अनुपस्थित रहे, जिनकी ओर से पुरस्कार बार के सचिव ने ग्रहण किए।

कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने माहौल को और गरिमामय बनाया पूनम गुप्ता, शबाना सैफी, पूजा पटवाल, प्रबल बंसल, गौरव गोला, सागर भट्ट, मनोज बिष्ट, शोभित अग्रवाल, नावेद सैफी और अन्य कई चेहरे पूरे आयोजन में संलग्न नजर आए।

सरकारी विभागों की मौजूदगी ने इस आयोजन को औपचारिक और मजबूत रंग दिया असिस्टेंट कमिश्नर अनिल सिन्हा, राज्य कर अधिकारी अजय प्रकाश, केंद्रीय जीएसटी इंस्पेक्टर मोनिका पंत और वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी असलम खान समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में अरीन, इमरान और गायत्री रिखाड़ी की सुरीली प्रस्तुतियों ने शाम को एक मधुर मोड़ दिया तालियों की गूंज लंबे समय तक सभागार में तैरती रही।

विधि महोत्सव ने न सिर्फ संविधान दिवस का सम्मान बढ़ाया बल्कि यह भी दिखा दिया कि रामनगर अपनी सामाजिक चेतना और प्रतिभा दोनों में लगातार समृद्ध होता जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments